Sunday, July 26, 2020

दुमका में साइको किलर ने दोस्त की गला दबाकर कर दी हत्या


दुमका:- दुमका प्रमंडल स्थित  शिकारीपाड़ा  के प्रदीप मांझी ने अपने दोस्त उमेश मण्डल की पहले गला दबाकर हत्या कर दी और उसका होंडा साइन बाइक लेकर घर चला गया। फिर दूसरे दिन अगले सुबह कुदाल लेकर गया और सिर को धड़ से अलग कर मिट्टी में दफना दिया। पिछले रविवार को की थी हत्या। दोनों कल्पना स्टोर में काम करते थे । हत्यारे का पिता प्रफुल मांझी रेप कांड में 2 साल पूर्व जेल गया था । वह अभी भी जेल में है । जामा थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने बाला था मृतक । हत्यारा शिकारीपाड़ा के झुरको में रहता है ।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...