Thursday, August 13, 2020
बिरसानगर गैंगरेप का 12 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, रात भर होता रहा था लड़की का कुकर्म...
जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने बिरसानगर की लड़की का अपहरण कर गैंगरेप कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही कांड के सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में उसके प्रेमी गोविंदपुर सेरेंगबेड़ा बस्ती निवासी दीपक लोहार का बेटा चंदन लोहर को भी गिरफ्तार किया है. उसके साथ चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गणेश बारी उर्फ दमरू, सुनील बारी उर्फ गोविंदा बारी, जसुवा सवैया शामिल है। इस कांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि प्रेमी चंदन लोहरा 11 अगस्त को दोपहर करीब ढाई बजे अपहृता को उसके बिरसानगर जोन नंबर 2ए स्थित घर के पास से गोविंदपुर स्थित थीम पार्क के पीछे शमशान घाट के पास ले गया था। इसी बीच गणेश बारी उर्फ डमरू, सुनील बारी उर्फ गोविंदा बारी, जसुुवा सवैया उर्फ मोटू और आकाश धल उर्फ कच्छिम वहां आ गये और चंदन को पीटकर भगा दिया। लड़की ने पुलिस को बताया कि चंदन के भाग जाने के बाद गणेश बारी, गोविंदा बारी और जसुवा सवैया द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया और आकाश धल उर्फ कच्छिम द्वारा पूरे कांड के दौरान निगरानी की जा रही थी। रात होने के बाद गोविंदा बारी द्वारा उसको जंगल की ओर ले जाया गया और रात भर वह भटकती रही। इसी क्रम में गोविंदा के साथ पुन: पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया। सुबह गोविंदा उसे लेकर खैरबनी रेलवे फाटक के पास एक टूटी विरान झोपड़ी में ले गया। दोपहर में नहाने के बहाने वो एक गड्ढे के पास गयी और वहां एक महिला से मोबाइल लेकर अपनी मां को सूचित कर दिया। थोड़ी देर के बाद बिरसानगर और गोविंदपुर पुलिस की टीम पहुंची और लड़की को बरामद किया जबकि चारो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर: आजसू युवा नेता और समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ने भारत की शानदार जीत पर पूरे भारतवासियों और टीम इंडिया को बधाई...
-
जुगसलाई, 22 जून 2024 – आजसू पार्टी के स्थापना दिवस (बलिदान दिवस) के सफल आयोजन के लिए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ...
No comments:
Post a Comment