Tuesday, August 18, 2020
जुगसलाई में एक पिता खुद अपने बेटे, बेटी और पत्नी से है प्रताड़ित, फेक वीडियो बना पिता को फंसा कर संपत्ति हड़पने की है साजिश...
जमशेदपुर: आज जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत स्थित नया बाजार में एक कलयुगी बेटे का अवतार सामने आया है। यह कलयुगी बेटा अपनी बहन और मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की संपत्ति आपने की साजिश कर रहा है, और वह पिता वीडियो के माध्यम से न्याय की गुहार लगा रहा है। जानकारी के अनुसार सरोज कुमार के साथ उनके बेटे, बेटी और पत्नी ही इतना अत्याचार कर रहे है कि अब वे खुद अपने ही घर में बेघर जैसा रहने को बेबस है। इसकी लिखित शिकायत जमशेदपुर के एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों से की गयी है। इसमें यहां तक कहा गया है कि 11 अगस्त को सरोज कुमार अपने भाई उमाशंकर के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी बीच बेटा प्रभाकर, बेटी और पत्नी आयी और उसके साथ मारपीट कर दी। बेटी ने कहा कि पिता का लिंग काट दो और छोड़ दो तो बेटे ने कहा कि जलाकर मार दो। इस विवाद के बारे में सरोज कुमार ने बताया कि बेटा और बेटी चाहते है कि पारिवारिक संपत्ति को ही अपने पास रख लें। सरोज के भाई और भाभी और उसके परिवार को ही बेदखल कर देने की कोशिश की जा रही है। लेकिन खुद सरोज कुमार इसका विरोध करते है कि जो बंटवारा पहले हो चुका है, वह बरकरार रखा जाये और अपने अपने हिस्से में सारे लोग रहे, लेकिन बेटा और बेटी और पत्नी इसका विरोध करते है सरोज ने बताया कि एक फेक वीडियो भी बेटे-बेटी ने अपने पिता का बना लिया है, जिसके जरिये ब्लैकमेलिंग भी करते है और आरोप लगाते है कि सरोज कुमार का अपने भाई की पत्नी के साथ ही अवैध संबंध है। यहां तक की जुगसलाई थाना में जांच कर रहे हो अफसर को भी उनके बेटे ने नहीं छोड़ा। जुगसलाई थाना के एएसआई गोपाल पांडे सरोज कुमार के केस की जांच कर रहे थे। निष्पक्ष जांच देखते हुए उनके बेटे से रहा नहीं गया इसी कारण उन्होंने मारपीट कर डराने की कोशिश की, और एएसआई गोपाल पांडे को केस से बाहर करने की साजिश रची। सरोज ने बताया कि उनका जीवन दुभर हो गया है और अब वे खुद खानाबदोश की जिंदगी जी रहे है। एक भाई साथ दे रहा है, उस पर भी आरोप लगाकर उनसे अलग कर देने की साजिश खुद बेटा-बेटी और पत्नी कर रही है जबकि वे खुद अपनी संपत्ति से उन लोगों को बेदखल कर चुके है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर: आजसू युवा नेता और समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ने भारत की शानदार जीत पर पूरे भारतवासियों और टीम इंडिया को बधाई...
-
जुगसलाई, 22 जून 2024 – आजसू पार्टी के स्थापना दिवस (बलिदान दिवस) के सफल आयोजन के लिए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ...
No comments:
Post a Comment