Tuesday, August 18, 2020
जिला पार्षद किशोर यादव कायुवा नेता आजाद गिरी पर फूटा गुस्सा, साथियों के साथ मिलकर बंदूक के बट्ट से किया हमला, बागबेड़ा थाना में केस दर्ज...
जमशेदपुर: स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला पार्षद किशोर यादव द्वारा तिरंगे का अपमान से मन नहीं भरा था। उनका विरोध करने वाले युवा नेता अभिषेक आजाद गिरी पर बंदूक से बट मारकर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। यह घटना लाल बिल्डिंग चौक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के समीप यह घटना घटी। उस समय अभिषेक आजाद वहां चाय पी रहे थे। उसी समय किशोर यादव और 30-40 की संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचकर आजाद से बकझक करने लगे। किशोर यादव ने कहा ज्यादा नेतागिरी कर रहे हो, समझ नहीं आता किस के खिलाफ बोल रहे हो। जिसका विरोध आजाद गिरी ने किया। उसके बाद आज़ाद को मार कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार किशोर यादव और 30-40 की संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचकर आजाद से बकझक करने लगे। किशोर यादव ने कहा ज्यादा नेतागिरी कर रहे हो, समझ नहीं आता किस के खिलाफ बोल रहे हो। जिसका विरोध आजाद गिरी ने किया। उसके बाद बिकास यादव उर्फ भोलू चौधरी जो किशोर यादव के साथ में आये उसने बंदूक निकाल कर बंदूक के बट से मेरे सर पर प्रहार किया। उसके बाद किशोर यादव के अन्य साथी ने मुझ पर हमला कर दिया बंदूक के प्रहार से मेरे सर में काफी चोटें आई जिससे मेरे साथियों ने मुझे सदर अस्पताल पहुंचा दिया। जहां मेरा इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर मामले की जांच चल रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर: आजसू युवा नेता और समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा ने भारत की शानदार जीत पर पूरे भारतवासियों और टीम इंडिया को बधाई...
-
जुगसलाई, 22 जून 2024 – आजसू पार्टी के स्थापना दिवस (बलिदान दिवस) के सफल आयोजन के लिए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ...
No comments:
Post a Comment