1. रांची तुपुदाना OP क्षेत्र के कल पत्थर खदान में डूबे नीरज तिर्की के शव को ढूंढने के लिए NDRF 9 BN की टीम थोड़ी देर में घटना स्थल पर पहुंचेगी।
2. भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 75,760 नए मामले सामने आए हैं और 1,023 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 33,10,235 हो गई है, जिसमें 7,25,991 सक्रिय मामले, 25,23,772 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 60,472 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
3. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मांगी गई 15 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस।
4. Ramgarh... बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग सतर्क....
बिजली चोरी करने वाले 11 लोगों पर किया गया केस...
पतरातू प्रखंड क्षेत्र में अभियान चलाकर भुरकुंडा में तीन बरकाकाना में चार और पतरातू में चार व्यवसाईयों पर किया गया केस ...
एक लाख 30 हज़ार रुपये का लगाया गया जुर्माना ..
5. कोडरमा -- कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह मौजा में संचालित बैकवा पत्थर खदान में मंगलवार को पत्थर लदे शक्तिमान के खदान में गिर जाने से हुई दो लोगों की मौत के मामले में सात नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज।
मेसर्स मां दुर्गा स्टोन वर्क्स संचालक सह मालिक ईश्वर साव, संजय यादव, सरयू यादव, जमुना यादव, संजू सिंह उर्फ संजय सिंह दोनों शक्तिमान वाहन के मालिक पर किया गया है मामला दर्ज।
6. रामगढ़... आज सुबह से हो रही रामगढ़ में मूसलाधार बारिश ।।
बारिश ने लोगों को जीना किया मुहाल ।।
इस मानसून में रामगढ़ में हुई है अच्छी बारिश ।।
7.लातेहार:जिला में फिर तेज हुआ कोरोना का रफ्तार,
बीते 24घंटे में 24 नये मामलों की पुष्टि,
कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुआ 814.
जबकी स्वस्थ होकर लौटे 541 लोग,
सक्रीय मामलों की संख्या घटकर हुआ 273
8. दुमका: बदला मौसम का मिजाज, देर रात से रुक रुक कर हो रही है वर्षा, तेज हवा के साथ हो रही है वर्षा।
9. कोडरमा के नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह में संचालित पत्थर खदान में शक्तिमान ट्रक दुघर्टना में मंगलवार को दो चालको की हुई मौत मामले में डीसी रमेश घोलप ने दिए जांच का निर्देश।
डीसी ने गठित की जांच टीम गठित ।जांच टीम में निदेशक खान सुरक्षा करमा, खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीटीओ, श्रम अधीक्षक, सीओ डोमचांच आदि को रखा गया है।
10. रांची- जेईई और नीट परीक्षा पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल का राज्य सरकार पर निशाना
"जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकती राज्य सरकार"
"वर्तमान समय परीक्षाओं की चुनौती से निपटने का"
"हजारों लाखों छात्रों के भविष्य के साथ नहीं हो सकता खिलवाड़"
"छात्रों की तमाम सुविधाओं को सुनिश्चित करें राज्य सरकार"
11. देवघर-बाबा मंदिर में डीसी, एसपी,लगातार कर रहे है मोनिटरिंग, बाबा मंदिर में आज से 50 श्रद्धालुओं को दर्शन पूजा की है अनुमति, पुरोहित समाज,स्थानीय लोगों में खुशी
12. चाईबासा - जिले में कोरोना के मिलें 32 नए मरीज, 1 की मौत,
जिले में कुल कोरोना मरीज की संख्या हुई 1219,
413 मरीजों का इलाज जारी, 796 हुए स्वस्थ्य ।
13. रांची- लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे तेजप्रताप,
रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद से करेंगे मुलाकात,
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे तेज प्रताप,
बिहार की राजनीति पर भी होगी चर्चा
14. चतरा : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उफान पर नदियां, डैमों और तालाबों का बढ़ा जलस्तर। डहुरी डैम का फाटक बंद रहने से गांव में घुसा पानी, सैंकड़ो एकड़ में लगा फसल हुआ जलमग्न। टापू में तब्दील हुए कई गांव, सदर प्रखंड के डमडोईया पंचायत का मामला।
15. देवघर-बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा और दर्शन की सुविधा आज से हुई बहाल,प्रतिदिन 4 घंटे मंदिर खुला रखने का निर्णय,प्रति घंटा मात्र 50 श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा,सुबह 6 बजे से 10 बजे तक मिलेगी यह सुविधा,ऑन लाइन इंट्री पास के जरिये श्रद्धालुओं का होगा चयन
16. चाईबासा - दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत,
लगातार बारिश से मिट्टी के दीवार गिरने से दबा बच्चा,
सुबह 8 बजे दीवार के पास खेल रहा था बच्चा,
अचानक भरभरा कर गिर गया मिट्टी का दीवार,
मुखिया निरेश देवगम सहित ग्रामीणों ने किसी तरह मलवे से निकला बच्चे को,
मुफ्फसिल थाना के कांकुशी गांव की घटना ।
17. चाईबासा - चक्रधरपुर विधायक देंगे चार एम्बुलेंस,
विधायक निधि से चार हाईटेक एम्बुलेंस देंगे अगले माह,
चक्रधरपुर के सुदूरवर्ती व नक्सल क्षेत्र के लोगों को देंगे एम्बुलेंस,
झामुमो विधायक सुखराम उरांव ने दी जानकारी ।
No comments:
Post a Comment