Wednesday, September 23, 2020

विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी निवासी संजय शर्मा का टीएमएच में बकाया बिल 39,925 रू माफ करवाया...

 पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने आज बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 5 निवासी कंचन देवी के पति संजय शर्मा का टीएमएच का बकाया राशि 39925 रुपया माफ करवाया। विदित हो कि संजय शर्मा की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण वे टीएमएच में भर्ती हो गए थे। उनकी आर्थिक स्थिती काफी खराब होने के कारण वे टीएमएच का बिल भुगतान नहीं कर पा रहे थे। मरीज संजय शर्मा की पत्नी कंचन देवी ने विधायक संजीव सरदार को वस्तु स्थिति से अवगत करवाई। विधायक संजीव सरदार ने तत्काल टीएमएच के प्रबंधक से वार्ता कर उनका बकाया बिल को माफ करा दिए और मरीज अपने घर आ गए। इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं वार्ड सदस्य भावनाथ सिंह ने इस कार्य के लिए विधायक संजीव सरदार को धन्यवाद दिये है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...