Thursday, April 14, 2022

झारखंड पंचायत चुनाव: धारा 144 लागू, इन नियमों को तोड़ा तो होगी कार्रवाई...


झारखंड पंचायत चुनाव 2022

जमशेदपुर: अनुमंडलाधिकारी संदीप कुमार मीणा ने पंचायत चुनाव के लिए सभी पंचायत निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 के अंतर्गत सामान्य निषेधाज्ञा लागू किया*
यह आदेश अनुमंडल क्षेत्र (जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र छोड़ कर) जहां आदर्श आचार संहिता लागू है वहां लागू होगा.

एसडीओ ने बताया है कि पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों की गतिविधि में वृद्धि होगी और प्रतिद्वंदिता के कारण सामाजिक तनाव बढ़ने और शांति-व्यवस्था भंग होने के साथ जान-माल की क्षति पहुंचने की आशंका है. इस परिस्थिति को देखते हुए भयमुक्त, शांतिपूर्ण, विधि व्यवस्था तथा निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकार( जुगसलाई, जमशेदपुर अक्षेस व मानगो छोड़ कर) में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा आदेश लागू किये हैं.

*निषेधाज्ञा की मुख्य बातें*
*========================================*
*कोई भी व्यक्ति, समूह, अभ्यर्थी या राजनैतिक दल के सदस्य बिना पूर्वानुमति के जनसभा नहीं करेंगे, जुलूस नहीं निकालेंगे*

*दूसरे अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों की जनसभा व जुलूस में बाधा उत्पन्न करना प्रतिबंधित होगा*

*किसी अभ्यर्थी/ राजनैतिक दल की जनसभा स्थल के समीप जुलूस ले जाना वर्जित रहेगा, तनाव उत्पन्न करने वाला काम नहीं करेंगे*

*दूसरे अभ्यर्थियों का पुतले लेकर चलना अथवा जलाना प्रतिबंधित रहेगा. धरना, प्रदर्शन या मांग को लेकर रास्ते को अवरुद्ध करना प्रतिबंधित रहेगा*

*मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन देना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा*

मतदाताओं के बीच जातीय अथवा धार्मिक भावनाओं के आधार पर प्रचार करना प्रतिबंधित रहेगा।

सिदगोड़ा में मनाई गई अंबेडकर जयंती, रविराज दुबे के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम...


जमशेदपुर: आज दिनांक 14 मई 2022 दिन गुरुवार को सिदगोड़ा कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती ह्यूमन राइट्स के कोल्हान अध्यक्ष रविराज दुबे के नेतृत्व में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राज दुबे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण करके की। कार्यक्रम के बाद रविराज दुबे ने सभी युवाओं को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सिंह, राजू नाथ, मदन मोहन मिश्रा, अमन पांडे, शमशेर एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

Sunday, April 10, 2022

रविराज दुबे को परसुडीह स्थित अखाड़ा समिति द्वारा किया गया सम्मानित, पगड़ी पहनाकर दिया गया सम्मान...




जमशेदपुर: आज दिनांक 10.4.2022 में परसों स्थित श्री शिव मंदिर महावीर झंण्डा अखण्ड अखाड़ा औघाड़ मठियाँ ग्वाला पट्टी मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री रविराज दुबे को आमंत्रित कर धीरज यादव जी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पे कमेटी के द्वारा पगड़ी पहनाकर तथा तलवार भेंट कर उन्हें सम्मान दिया। जानकारी के अनुसार रविराज दुबे आने वाले लोकसभा चुनाव में चुनावी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर रहे है। वह अभी ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष है, और अभी से ही वह अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...