Sunday, November 13, 2022

जुगसलाई में नगर परिषद चुनाव को लेकर लोगो में उत्साह, 5 समाजसेवी संगठन ने मिल चुनाव लड़ने का लिया फैसला...


जुगसलाई/जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव का घोषणा होने का इंतजार सभी को है। कई वर्षों बाद लोगों को तीसरे मत का अधिकार मिलने से जुगसलाई की जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही कई समाजसेवी संगठन भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा कर रहे हैं, इसी को देखते हुए आज दिनांक 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को 5 सामाजिक संगठनों ने एक साथ आने का फैसला कर लिया है और संगठन द्वारा जुगसलाई के 22 वार्ड तथा नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव के लिए उम्मीदवार देने की घोषणा की। हालाकी अभी तक संगठन द्वारा नामों की घोषणा नहीं की गई कि किस वार्ड के उम्मीदवार कौन होंगे?  5 सामाजिक संगठन जिनमें जुगसलाई विकास समिति, सद्भावना समिति, मेरी आवाज, गद्दी एकता मंच, सलूट तिरंगा ने एक मंच पर आकर एक संगठन बनाकर साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया। इनमें मुख्य रूप से नीरज श्रीवास्तव, संतोष सिन्हा, ज्योति मिश्रा, जोगी मिश्रा, चंदन जायसवाल, मदन मोहन मिश्रा, दीप नारायण, नवनीत मिश्रा, राजू गद्दी, रंजीत सिंह संतोष रजक, नलिनी सिन्हा, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार, रवि तिवारी, दीपक साव, कैसर अंसारी, रामबाबू, शशि राय, अजय परिहार, मनमोहन कुमार, सरवन देबुका, रामाशंकर शर्मा, मनोज श्रीवास्तव आदि दर्जनों सामाजिक  कार्यकर्ता मौजूद थे।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...