Wednesday, July 29, 2020

अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करें- हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त पलामू और झारखण्ड पुलिस को पलामू के पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला निवासी ललिता देवी और  उनकी बेटियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार की जांच करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा उपायुक्त पलामू को कहा है कि पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाएं एवं अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करें। 

1. योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा

मुख्यमंत्री को उपायुक्त पलामू ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच हेतु कहा गया है। लाभुक को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 

2. दुष्कर्म का हुआ प्रयास

मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला गांव निवासी ललिता देवी एक विधवा है और रसोइया है। उनके घर में अपराधी घुसकर उनको और उनकी दो बेटियों को पीटते हैं और दुष्कर्म करने की कोशिश में कपड़े फाड़ देते है। हिंसा की यह पहली वारदात नहीं है। 
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1287747853067022337?
इस मामले में बीएसएफ जवान समेत तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में सीएम हेमन्त सोरेन को किया गया था ट्वीट।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...