Wednesday, July 29, 2020

कदमा में टाटा स्टील की गुंडा पार्टी ने मचाया कहर, गरीब फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा, फल-सब्जियां लूटी...

जमशेदपुर: जहां एक तरफ रतन टाटा अपने कर्मचारी और प्रबंधन को लॉकडाउन में राहत देने के बारे में बातें कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील प्रबंधन का एक नया ही रवैया सामने आया। हालांकि यह रवैया जो गुंडा पार्टी के माध्यम से अपनाया वह नया नहीं बल्कि काफी समय से टाटा स्टील की गुंडागर्दी ही रही है और इसमें ना प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि इनके बीच आते हैं। घटना कदमा रंकनी मंदिर के पास फुटपाथ दुकानदारों की है, जिसे टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा संचालित सिक्योरिटी उर्फ गुंडा पार्टी से बदनाम के लोग ने वहां के फुटपाथ दुकानदारों को मारपीट कर उनके दुकानों को तोड़ फोड़ दिया। यहां तक की फल तथा सब्जी विक्रेता के दुकान से फल तथा सब्जी भी लूट कर चले गए और यह घटना स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। इस लॉकडाउन के समय में गरीब वैसे भी आत्महत्या करने को मजबूर है और जो हिम्मत के साथ वर्षों से वहां पर ठेले आदि लगाकर अपने और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं उनके साथ या बदसलूकी क्षमा के योग्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...