Thursday, July 23, 2020

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली सरजोम बोयपाई व जगमोहन सवैयां को चाईबासा पुलिस ने किया गिरफ्तार


चाईबासा/सरायकेला: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंड़ा और पोड़ाहाट जंगल में दहशत फैला कर प्रशासन को चुनौती देने वाले भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली सरजोम बोयपाई व जगमोहन सवैयां को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों वन विभाग के सायतवा वन कार्यालय व गार्ड आवास को विस्फोट कर उड़ाने तथा सुरक्षा बल के जवानों को टारगेट कर सड़क उड़ाने के आरोप में इन दोनों माओवादियों का पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुरुवार को  कप्तान इंद्रजीत महथा के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया गया कि रात्रि करीब 8.00 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि नरसंडा से बरकेला जाने वाली मुख्य सड़क में ग्राम सोमापंचों के आसपास पुल-पुलिया एवं सरकारी भवन और पेड़ो के आसपास कुछ लोग विधि-विरुद्ध क्रिया-कलाप करने के लिए एकत्रित थे। इस संबंध में थाना प्रभारी मुफ्फसिल के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम के द्वारा काफी संख्या में पोस्टर एवं अन्य सामानों की बरामदगी की गई है, जिसमें नक्सली पोस्टर, बैनर, बाइक, मोबाइल, साइकिल बैंक, पासबुक, आधार कार्ड बरामद किया गया है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...