Wednesday, July 15, 2020

सांसद बोले बीडीओ के मौत मे बड़ी साजिश - सरकार कराया जांच

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो बुधवार को दिवंगत नागेंद्र तिवारी के मानगो स्थित आवास में पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी। सांसद ने परिवार वालों के शक हो जायज़ ठहराते हुए कहा कि स्वर्गीय नागेंद्र तिवारी एक ईमानदार छवि के अधिकारी थे और इनकी मृत्यु के पीछे एक बड़ी साजिश की गई है। उन्होंने सरकार से सिफारिश की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि परिवार वालों को न्याय मिल सके।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...