Monday, July 27, 2020

मनोहरपुर में नक्सलियों ने चपकाये पोस्टर, भाजपा आर आर एस एस के लोगों को दी चेतावनी


सरायकेला: मनोहरपुर में सोमवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोसैता व घाघरा रेलवे क्रोसिंग व आस-पास नक्सली बैनर, पोस्टर चपकाने से लोगो में दहशत का माहौल है। नक्सलियों द्वारा छक्का के पोस्टर में r.s.s. और भाजपा पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है की हिंदुत्ववादी, फ़ासीवादी और धार्मिक अल्पसंख्यक सहित किसान, मज़दूर, छात्र, नौजवान, प्रगतिशील बुद्धिजीवियों एवं प्रबुध नागरिकों को एकजुट होकर अपने आवाज़ को बुलंद करे। घटना की जानकारी मिलने से मनोहरपुर पुलिस हरकत में आयी है और घटनास्थल पर पहुंचकर बैनर व पोस्टर अपने क़ब्ज़े में लेकर वहां से हटा दिया है। वहीं मनोहरपुर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...