Saturday, July 18, 2020

मानगो में अपराधियों ने युवक पर तानी पिस्तौल, मची अफरा-तफरी...


जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित आशियाना के सामने सुमन होटल के पास चाय पी रहे एक युवक पर अपराधियों ने उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिमना बस्ती निवासी विक्की सिंह पर पिस्तौल तान दी।
विक्की सिंह के अनुसार वह अपने घर से चाय पीने के लिए सुमन होटल के पास पहुंचा था, जैसे ही उसने गाड़ी खड़ी की वैसे ही दो लड़के एक बाइक पर सवार होकर आए और उस पर पिस्तौल तान दी। अपराधियों ने पिस्तौल से फायरिंग करने का प्रयास किया लेकिन पिस्तौल जाम होने की वजह से फायरिंग नहीं हो सकी। जिसके कारण विक्की सिंह की जान बच पाई इस घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई और मौके पर पुलिस पहुंच कर तुरंत जांच में जुट गए। पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
विक्की सिंह मवेशी कारोबारी हैं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...