Thursday, July 30, 2020

टाटा मेमोरियल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, वेतन और बीमा की रखी मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण से मौतों की लगातार वृद्धि होती जा रही है। कोरोना से लड़ने में सफाई कर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी बीच गुरुवार को सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी, बीमा व अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां गुरुवार को सफाईकर्मियों ने खुद को काम से अलग रखते हुए वेंडर के खिलाफ जमकर बवाल किया। इन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में दिन-रात रात ये सफाईकर्मी मरीजों की सेवा में जुटे हैं और संक्रमित भी हो रहे हैं। सफाई कर्मचारियों नेवेंडर से 15 हजार तनख्वाह 10 लाख का बीमा और परिवार के अन्य सदस्यों को भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल संवेदक के साथ सफाईकर्मियों का वार्ता चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...