Friday, August 14, 2020

उपायुक्त द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा एवं बचाव तथा समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 'एंबुलेंस कोषांग' का किया गया गठन...

जमशेदपुर: उपायुक्त, श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा एवं बचाव तथा समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 'एंबुलेंस कोषांग' का गठन किया गया है। गठित सेल IDSP कार्यालय, जमशेदपुर के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार एंबुलेंस की व्यवस्था कर संक्रमित मरीजों के परिवहन हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।  

यह कोषांग बंदोबस्त कार्यालय, जमशेदपुर में संचालित किया जा रहा है। कोषांग के उचित संचालानार्थ निम्न प्रकार से पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है- 

1. श्री दिनेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी
2. श्री प्रशांत कुमार, परीक्ष्यमान उप समाहर्ता
3. मो. आफताब आलम, 7739100506
4. श्री संतोष कुमार, 7004432473
5. श्री दया सागर मिंज, सहा. अभि. ल.वि.प्र.सं-8 जम. 8102586956
6. श्री इंजरस कमल बाड़ा, सहा. अभि. ल.वि.प्र.सं-8 जम. 9334354549
   

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...