Monday, August 17, 2020

मानगो नगर निगम अंतर्गत उलीडीह एवं बालीगुमा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 19 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया...

जमशेदपुर: मानगो नगर निगम अंतर्गत उलीडीह एवं बालीगुमा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी  के 19 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। यह कार्यक्रम कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थिति में कराया गया। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर लाभुक काफी उत्साहित दिखे तथा आवास निर्माण को लेकर लाभुकों ने जिला प्रशासन तथा सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपना आशियाना होने का सपना आज पूरा हो गया। कार्यक्रम में नगर प्रबंधक दिनेशवर यादव , अनय राज, पी एम सी श्रीनिवास राव तथा अन्य उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...