नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 57,982 नए केस सामने आए हैं और 941 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन इसी बीच पटना एम्स के चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है।
*वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ*
बता दें भारत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आईसीएमआर की देखरेख में भारत बायोटेक ने कोरोना की वैक्सीन विकसित की। जिसका ट्रायल बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स में शुरु किया गया था। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुए अब एक महीना पूरा हो चुका हैं। एम्स प्रशासन ने बताया कि पहले चरण में जिन लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल हुआ है वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। यानी कि उन पर इस वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment