Saturday, August 8, 2020

जमशेदपुर में कोरोना से शनिवार को 3 मौत, सोनारी, साकची और गोलमुरी के है मृतक...

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज जमशेदपुर में तीन अलग-अलग स्थानों के 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। जिसमें नेशनल ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी और ट्रांस्पोर्टरों के नेता 48 वर्षीय मोहम्मद एसएम गुलजार का निधन शनिवार की सुबह हो गयी। वे काफी दिनों से टीएमएच में कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद से भरती कराये गये थे। दूसरी मौत सोनारी खुंटाडीह निवासी 74 वर्षीय पुरुष की हुई है। उक्त व्यक्ति को निमोनिया की शिकायत के बाद 6 अगस्त को टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया। तीसरी मौत साकची काशीडीह निवासी 75 वर्षीय पुरुष की हुई, जिनको सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार के बाद ओल्ड काशीडीह से टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...