Saturday, August 15, 2020

जमशेदपुर में कोरोना से 3 मौत, गैंगस्टर कंहैया सिंह के भाई की सांस तेज चल रही थी, टीएमएच पहुंचते ही मौत...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का मरना लगातार जारी है। आज जमशेदपुर में तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शनिवार 15 अगस्त को मरने वालों में एक कदमा के रहने वाले 48 साल का व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा सीतारामडेरा ह्यूमपाइप बस्ती निवासी 77 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी। 1 अगस्त को उनको टीएमएच में इलाज के लिए भरती कराया गया था। इसके अलावा बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले 68 वर्षीय एक पुरुष की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी। उनको टीएमएच में 26 जुलाई को भरती कराया गया था। उनको डाइबिटीज समेत तमाम बीमारियां थी. उनको टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 15 अगस्त को उनकी मौत हो गयी। इस तरह जमशेदपुर में कुल 129 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, बागबेड़ा निवासी गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी कंहैया सिंह के अपने बड़े भाई तेज बहादुर सिंह की मौत हो गयी। तेज बहादुर सिंह की सांसें तेज चलने लगी थी। इसके बाद उनको टीएमएच लाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। हालांकि, तेज बहादुर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव नहीं आयी है। 

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...