प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु की अध्यक्षता में बैठक किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की लंबित पंचायतवार आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए पंचायत सचिव, स्वयं सेवक एवं मुखिया को 2016-19 के लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु टैग किया गया एवं 31 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु कहा गया। साथ ही पंचायत सचिव को 2020-21 का नया पंजीकरण हेतु बचे हुए आवेदन जल्द से जल्द जमा करने का निदेश दिया गया।
मनरेगा की समीक्षा में प्रत्येक पंचायत 200 मानव दिवस के प्रतिदिन सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया साथ ही मानव दिवस पर पंचायतवार समीक्षा किया गया। नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु पंचायत सचिव को निदेश दिया गया। जल संचयन से संबंधित पंचायतों में स्वीकृत करने हेतु कहा गया। 15 वें वित्त आयोग के तहत GPDP में स्वीकृत योजनाओं को शुरू करने का निदेश दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, स्वयं सेवक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment