Monday, August 24, 2020

अभय सिंह जी ने विधायक सरयू राय के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, माननीय मुख्यमंत्री से की जमीन मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग...

जमशेदपुर: अभय सिंह और विधायक सरयू राय के बीच वाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले ही पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने अभय सिंह पर शौचालय की जमीन हड़प कर अपने घर बनाने का आरोप लगाया था। इसी के बाद बीजेपी के अभय सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से जमीन मामले में विधायक विधायक सरयू राय पर आरोप लगाए हैं। अभय सिंह द्वारा ट्विटर के माध्यम से  माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह किया है कि जमशेदपुर के काली मंदिर से लेकर भिलाई पहाड़ी तक और गेरुआ से लेकर  पटमदा तक जमीन की जांच एसआईटी से करवाई जाए।  उन्होंने यह भी कहा कि 15 सालों में विधायक सरयू राय द्वारा कई जमीनों पर कब्जा कर अपने सही योगियों को बांट दिया है। इन सब की जांच के बाद ही करोड़ों के जमीन का मामला का भंडाफोड़ हो पाएगा। अभी तक विधायक श्री राय जी के तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...