Friday, August 14, 2020

सिदगोड़ा में महिला की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका...

 जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विद्यापतिनगर गौतम रोड की एक निधि सिंह नामक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जहां सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला का मायका बिहार के पटना कंकड़बाग में है. पुलिस ने बताया कि महिला के मायकेवालों को सूचना दे दी गयी है. वहीं स्थानीय लोगों ने महिला की हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला को उसके ससुरालवाले काफी प्रताड़ित करते थे. यहां तक कि बेटी होने पर उन्हें मायकेवालों से आजतक नहीं मिलने दिया गया है. वहीं मृतक महिला के ससुर ने बताया कि घर में सबकुछ सामान्य चल रहा था, बेटे औऱ बहू के बीच अनबन चलती रहती थी. इसको लेकर कोर्ट में मामला भी दर्ज कराए जाने की बात उन्होंने कही. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि दो दिन पूर्व घर में पुलिस भी आयी थी. वैसे पूरा मामला जांच का है. फिलहाल महिला की मौत के बाद आस- पास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...