Saturday, August 1, 2020

जमशेदपुर में स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर, भाजपा ने हेमंत सरकार को लिया निशाने पर

जमशेदपुर: राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में मरीजों की स्थिति बद से बदतर है। साफ-सफाई से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर की हालत बहुत ही खराब है। इसे लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार को लेकर के अलावा स्वास्थ्य मंत्री को भी अपने निशाने पर पर लिया। साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया है कि आरोप लगाया कि जिस बेड पर कोरोना मरीज का इलाज किया जा रहा है, उसी बेड और चादर का उपयोग दूसरे मरीज के लिए किया जा रहा है। यही कारण है कि इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही इन्होंने आरोप लगाया है कि गर्भवती महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल और सदर अस्पताल में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, तड़पती महिला को देखने वाला कोई नहीं है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...