झारखंड: झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों में आठवीं में पढ़ने छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए राशि दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रति छात्र-छात्रा साइकिल के लिए डीबीटी के जरिए 3500 रुपए दिए जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों से आठवीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या की मांग की है। जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने 20 अगस्त तक सभी जिलों को छात्र-छात्राओं की जिलावार, प्रखंडवार और विद्यालयवार सूची उपलब्ध कराने को कहा है। इसमें छात्र-छात्राओं का नाम, पता, बैंक खाता संख्या और आधार नंबर मुख्य रूप से देना होगा। उन्होंने जिलों को निर्देश दिया है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से बहुत कम संख्या में साइकिल योजना के लाभ के लिए उनके नाम आए थे। इसमें भी बैंक खाता संख्या और आधार नंबर गलत होने के कारण कई छात्र-छात्राओं को लाभ नहीं मिल सका। ऐसे में इस बार यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्र-छात्राओं का नाम बैंक खाता संख्या और आधार संख्या सही हो। साथ ही, आठवीं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग के सभी छात्र छात्राओं की सूची साइकिल योजना के लिए आए, ताकि उन्हें योजना के निर्धारित 3500 रुपए की राशि डीबीटी के जरिए दी जा सके। एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग को कल्याण विभाग से मिलेगी राशि- सरकारी स्कूलों के आठवीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के बच्चों को जहां शिक्षा विभाग की ओर से साइकिल के लिए राशि दी जाती है,वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग की ओर से इसकी राशि उपलब्ध कराई जाती है। कल्याण विभाग भी आठवीं में नामांकित ऐसे छात्र छात्राओं की संख्या जुटा रहा है ताकि उन्हें साइकिल योजना का लाभ मिल सके।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर, 22 जून 2024 – जुगसलाई और बागबेड़ा के नाले पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी (सी...
-
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में रविवार सुबह एक गंभीर घटना घटी, जिसमें 18 वर्षीय युवक करण को गोली मार...
-
आजसू स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामचंद्र सहिस यूथ ब्रिगेड की तरफ से बलिदान दिवस पर एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई।...
No comments:
Post a Comment