रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. 12 अगस्त बुधवार को झारखंड में कुल 679 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें जमशेदपुर से 177, *रांची से 119,* बोकारो से 35, देवघर से 53, धनबाद से 41, दुमका से 6, गढ़वा से 10, गिरोडीह से 12, गोड्डा से 12, गुमला से 15, हजारीबाग से 10, जामताड़ा से 6, खूंटी से 12, कोडरमा से 11, लातेहार से 26, लोहरदगा से 12, पाकुड़ से 2, पलामू से 5, रामगढ़ से 5, सहिबगंज से 9, सराईकेला से 36, सिमडेगा से 34 और चाईबासा से 31 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 20257 हो गयी है. वहीं आज कोरोना से कुल 08 लोगों की मौत हो गयी है.
झारखंड में वर्तमान में 9433 एक्टिव मामले हैं. 12197 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 202 लोगों की जान जा चुकी है.
No comments:
Post a Comment