Thursday, September 10, 2020

चाकुलिया में शौच के लिए गए युवक को हाथी ने पटक कर मार डाला, विधायक ने अंतिम संस्कार के लिए दिया 25000 रुपए...

जमशेदपुर: चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के रांगामाटिया गांव में गुरूवार की सुबह जंगल में शौच करने गए लोबिन गोप (40) को जंगल में विचरण कर रहे एक हाथी ने पटक पटक कर मार दिया. हाथी के हमले से अन्य तीन चार लोग भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के पदाधिकारुयों के खिलाफ रोष है. सूचना पाकर विधायक समीर महंती और वन कर्मी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वन कर्मियों ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. श्री महंती ने सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि वन विभाग पदाधिकारीयों को जल्द से जल्द सरकारी प्रक्रिया पूरी कर परिवार को उपलब्ध कराने की बात कही है. तत्काल परिवार को दाह संस्कार करने के लिए विभाग द्वारा मृतक के परिवार को 25 हजार रूपया दिया गया.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...