जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल में लगातार करोना मरीजों के हो रहे मौत की जांच करने के लिए दिल्ली से केंद्र सरकार स्वास्थ विभाग की ओर से 3 सदस्य टीम 2 दिनों पहले जमशेदपुर आई थी। इस टीम में शामिल सदस्यों ने शहर के पीड़ित परिवार और लोगों से दूरी बनाए रखी। टीम में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन और टीएमएच के उच्चाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद दिल्ली चलते बने। लगातार टीएमएच में कोरोना से हो रहे मौत के बारे में किसी भी तरह के प्रतिक्रिया देने के बदले मामले का लीपापोती कर खानापूर्ति कर दिया। इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है और केंद्र सरकार की टीम पर उन्होंने मामले को रफा दफा कर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के इन 3 सदस्य टीम के विरोध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से शिकायत की जाएगी। टीम में शामिल लोगों ने किसके प्रभाव में आकर मामले को लीपापोती कर दिया। अधिवक्ता ने कहां है कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी जाएगी और उनसे मांग की जाएगी कि राज्य सरकार एक उच्चस्तरीय टीम भेजकर टीएमएच में लगातार कोरोना मरीजों की मौत की जांच करवाएं। दिल्ली से आई टीम ने अपनी विश्वसनीयता खो दी। उन्होंने कहा कि डॉ हर्षवर्धन से मांग करेंगे कि टीम में शामिल तीनों अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाई जाए। टीम के सदस्यों को पीड़ित परिवार यहां के सामाजिक लोगों से संपर्क कर उनकी शिकायत सुननी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया।_
निवेदक,
*सुधीर कुमार "पप्पू"*
अधिवक्ता
जमशेदपुर कोर्ट
No comments:
Post a Comment