Saturday, September 12, 2020

कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, गुलाम नबी को किया महासचिव पद से आजाद...

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने लिए कायाकल्प की कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में पार्टी ने वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटा दिया है। इसके साथ ही कई राज्यों में प्रभारी भी बदले गए हैं। कांग्रेस ने सोनिया गांधी के सहयोग के लिए 6 सदस्य कमेटी बनाई। यह कमेटी कांग्रेस अध्यक्ष को ऑर्गेनाइजेशनल और ऑपरेशनल मामलों में सपोर्ट करेगी। कमेटी में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, एके एंटोनी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला सदस्य होंगे। प्रियंका गांधी वाड्र्रा को यूपी का प्रभारी बनाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। 
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, हरीश रावत को पंजाब की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप की, जितेंद्र सिंह को असम की, अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रभारी बनाया है। संगठन में यह उनके लिए बड़ी उछाल मानी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...