Wednesday, September 9, 2020

राष्ट्रीय जनता दल के जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता अंबिका बनर्जी का कोरोना से मौत, राजनीतिक व सामाजिक जगत में शोक की लहर...

जमशेदपुर: राष्ट्रीय जनता दल के जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष एवं कई सामाजिक संगठनों से जुड़े अंबिका बनर्जी का कोरोना से बुधवार को इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी। वे कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद उनको सांस लेने में दिक्कत हो गयी थी। संक्रमण के कारण उनकी हालत खराब हो रही थी, जिसके बाद उनको टीएमएच के सीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान ही उनकी मौत बुधवार की शाम को हो गयी। वे करीब 50 साल के थे। वे 4 सितंबर को वे भरती कराये गये थे। अंबिका बनर्जी अपने पीछे राष्ट्रीय जनता दल का राजनीतिक विरासत छोड़ गये है। वे करीब 15 साल तक राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े रहे और वे लगातार जिला अध्यक्ष के पद पर बने रहे थे। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के करीबी माने जाते थे। जितनी भी मुसीबत आयी और पार्टी हासिये पर झारखंड में गयी भी तो वे कभी पीछे नहीं हटे और पार्टी से जुड़े रहे। उनकी शादी नहीं हुई थी और वे अकेले ही समाज के लिए काम करते थे। वे दुर्गा पूजा समिति समेत कई संस्थाओं से जुड़े हुए थे। उनके जाने से राजनीतिक व सामाजिक जगत शोक की लहर हो गई है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...