Saturday, September 5, 2020

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान लोको मे शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

जमशेदपुर: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था समर्पण के तत्वाधान लोको मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका चंदन जयसवाल एवं रंजू कालिया को मेमोंटू देकर सम्मानित किया गया।
   
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विश्वजीत सवाई, सचिव विभूति जेना, टी सुरेश कुमार, हरि बेहरा, निरूप कुमार, चंदन, नवीन , पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...