Sunday, September 6, 2020

संसद के इतिहास में पहली बार होंगे ये बदलाव, PM को भी एंट्री के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त...

   
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र 14 सितम्बर से शुरू हो रहा है लेकिन ये सत्र आम संसद के पिछले सत्रों की तरह नहीं होगा। इस सत्र पर कोरोना वायरस की छाया नजर साफ आएगी। सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि इस बार प्रश्न काल नहीं होने वाला है। मानसून सत्र में ऐसे कई बदलाव सामने नजर आएंगे जो अब तक किसी भी संसद सत्र में नजर नहीं आएंगे। राज्यसभा में उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू की अध्यक्षता में आगामी सत्र के लिए रिहर्सल भी किया।

बिना कोविड निगेटिव टेस्ट नहीं मिलेगी एंट्री

इस बार संसद में बिना कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी। इस रिपोर्ट से प्रधानमंत्री, मंत्रियों और किसी भी नेता को छूट नहीं मिलेगी। सभी सांसदों को 72 घंटे पहले कोविड जांच करानी होगी जिसमें उनके और परिवार की रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। साथ ही परिजन और घरेलू नौकर, ड्राइवर को भी कोविड निगेटिव होना होगा तभी सदन में एंट्री मिलेगी।

इस दौरान पॉजिटिव आने पर सांसद को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। वहीं परिवार या स्टाफ पॉजिटिव है और सांसद की रिपोर्ट निगेटिव है तो भी उसे सत्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इसकी जगह उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं संसद की कार्यवाही को कवर करने वाले पत्रकारों को भी आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...