Thursday, October 15, 2020

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के महासचिव श्री राम बाबू सिंह कार्यसमिति से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कमेटी के अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी जानकारी

जमशेदपुर : जमशेदपुर में जैसे-जैसे दुर्गा पूजा नजदीक आ रही है, वैसे वैसे केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी में विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जिसमें समिति के अध्यक्ष एवं महामंत्री एक दूसरे के सामने आ खड़े हैं। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चन्द्र नाथ बनर्जी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि राम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा किए जा रहे कार्य के वज़ह से जमशेदपुर के लगभग सभी दुर्गा पूजा समितियों एवं हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं में समिति के प्रति काफी रोष है एवं समिति के मान समान को ठेस पहुंचा है। उन्होंने बताया विगत दिनों राम बाबू सिंह ने एक बैठक कर अपने समर्थकों को समिति का पदाधिकारी बना दिया था। उनके द्वारा किया गया बैठक एवं उस बैठक में लिए गए फ़ैसले समिति के नियमो के विरुद्ध था। उन्होंने बताया मेरे एवं समिति के सचिव अरूण सिंह के द्वारा लगातार रांची जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकत कर झारखंड मे बंद सभी धार्मिक स्थलो को खोलने एंव विशेष कर दुर्गा पूजा के लिए दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ राम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा समिति एवं हिन्दू धर्म विरोधी गाइडलाइन का सुझाव जिला प्रशासन को दिया जा रहा था। जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष चन्द्र नाथ बनर्जी के अध्यक्षता मे एक बैठक कर यह निर्णय लिया था कि दिनांक 28 सितम्बर को राम बाबू सिंह के द्वारा समिति के अध्यक्ष को बिना विश्वास मे लिए जो फैसले लिए गए उस फैसले को रद्द करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था परन्तु राम बाबू सिंह ने उस नोटिस का कोई जबाब नही दिया, बल्कि अपने समर्थकों के साथ जमशेदपुर दुर्गा पूजा केन्द्रीय समिति के बैनर का दुरुपयोग करते हुए लगातार बैठक करते रहे और जमशेदपुर के दुर्गा पूजा समितियों को भ्रमित करने का काम करते हैं।  जिसके कारण समिति की छवि धूमिल हुई है इस कारण केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के महासचिव को 6 साल के लिए बर्खास्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...