जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के अथक प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से जलापूर्ति के संचालन हेतु झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दी है। जुस्को से जलापूर्ति के संचालन के लिए आगे कार्रवाई हेतु झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता ने आज विधायक संजीव सरदार के आवास पर मिलकर इस संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान विधायक संजीव सरदार के समक्ष टाटा स्टील के द्वारा 2005 में नागरिक सुविधा मुहैया प्रदान करने के समझौते के अनुसार टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों एवं बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का प्रस्ताव रखा गया।
सारी बातों से अवगत होकर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बहुत जल्द टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी से मिलकर इस योजना को धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा और अंत में जरूरत पड़ी तो बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी योजना से जोड़कर शुद्ध पेयजल बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी वासियों के बीच आपूर्ति की जाएगी।
विदित हो कि दिनांक 8 जून 2020 इस संबंध में जिला उपायुक्त, जुस्को महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को एक मांग पत्र सौंपा गया था। पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर से दिनांक 6 जुलाई 2020 को मिलकर कॉलोनी वासियों का 800 हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा जा चुका है। सारे पदाधिकारियों ने जुस्को से पानी आपूर्ति करने का आश्वासन भी दिए हैं। वर्तमान में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके चलते लोग पानी खरीद कर पीने पर विवश हैं। जबकि इसके लिए कॉलोनी वासी ₹100 मासिक शुल्क भी बागबेड़ा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के जलसहिया को देते हैं।
इस दौरान अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने पर झामुमो नेता बहादुर किस्कू, अजीत सिन्हा एवं उप मुखिया सुनील गुप्ता ने इसे पहली जीत बताई और कहा कि आगे भी हर हालत में संघर्ष कर इस धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment