Wednesday, October 28, 2020

जेपीएससी के नये अध्यक्ष बनाये गये अमिताभ चौधरी, झारखंड सरकार ने की जमशेदपुर के पूर्व एसपी व जेएससीए अध्यक्ष की नियुक्ति...

रांची : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के नये अध्यक्ष पद पर पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को पदस्थापित कर दिया गया है. झारखंड सरकार की अनुशंसा के आधार पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से उनको जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी है. जेपीएससी का अध्यक्ष पद काफी साल से खाली पड़ा हुआ था और अभी सभी पदों पर बहाली निकलने वाला है, जिसको देखते हुए नये अध्यक्ष को पदस्थापित करना जरूरी था. इसको देखते हुए अमिताभ चौधरी जैसे काबिल व्यक्ति को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति के बाद अब राज्य में बहाली की प्रक्रिया काफी तेज हो जायेगी. आपको बता दें कि झारखंड में सारी सरकारी पदों पर बहालियों को जेपीएससी ही कराता है.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...