रांची: झारखंड की दो सीटों दुमका और बेरमो में हुए उप चुनाव के परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है. दोनों सीटों पर तीन नवंबर को पड़े वोटों की गणना कल 10 नवंबर मंगलवार को होगी. इसे लेकर प्रत्याशियों के साथ-साथ कई बड़े नेताओं की धड़कनें भी बढ़ गई है. कहां राज्य सरकार मजबूत रही और कहां विपक्ष मजबूती से उभरा, मंगलवार की दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा.
दुमका में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन पर जीत का सेहरा सजेगा या भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लुईस मरांडी वापसी करेंगी, सारे कयास खत्म हो जाएंगे. स्थिति पूर्णत: स्पष्ट हो जाएगी. बेरमो में भी कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह व भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं. इधर, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत आवश्यक सुरक्षा के बीच मतों की गणना होगी.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 60.20 फीसद, जबकि दुमका में 65.27 फीसद वोट पड़े थे. कोरोना काल में झारखंड में पहली बार हुए चुनाव में आशंका थी कि संक्रमण के डर से वोटिंग कम होगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं मंगलवार को दुमका में 12 तथा बेरमो में 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सीट छोडऩे के बाद दुमका में चुनाव हुआ था. हेमंत 2019 में दुमका और बरहेट दोनों सीटों से चुनाव जीते थे
No comments:
Post a Comment