Sunday, December 13, 2020

वीर निरंजन सिंह मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप 19 दिसंबर को, कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रह्मानंद ब्लड बैंक में किया जाएगा रक्तदान...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में वीर शहीद निरंजन सिंह मेमोरियल ब्लड डोनेशन कैंप आगामी 19 दिसंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। जमशेदपुर टाइगर क्लब द्वारा का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा आकर रक्तदान करते हैं। आज जमशेदपुर टाइगर क्लब द्वारा एक बैठक की गई थी, जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए या रक्तदान शिविर ब्रह्मानंद अस्पताल के ब्लड बैंक में किया जाएगा 

जमशेदपुर टाइगर क्लब के अध्यक्ष अभिषेक आजाद गिरी ने हमें बताया कि जमशेदपुर टाइगर क्लब हर साल की तरह इस साल भी वीर निरंजन सिंह मेमोरियल ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित करेगा परन्तु कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार हम सभी टाइगर सदस्य आगामी 19 दिसंबर को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में जाकर सभी कोई रक्तदान कर एकजुट होकर इस कार्यक्रम को हर वर्ष की तरह सफल बनाएंगे और समाज को वीर टाइगर निरंजन सिंह भैया का नाम अमर होने का संदेश देंगे। रक्तदान सभी सदस्यों को  करना है जो भी भैया को दिल से मानते है और पूरे जीवन उनके लिए अपनी ईमानदारी रखेंगे। 72 घंटे पहले धूम्रपान ना करे 19 dec के 2 दिन पहले किसी प्रकार के नशे का सेवन ना  करे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...