Friday, December 11, 2020

भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन परिवार जिला पूर्वी सिहभूम के तरफ से मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस, कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित...

जमशेदपुर: भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन परिवार जिला पूर्वी सिहभूम के तरफ से विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें मानवाधिकार एसोसिएशन परिवार के मुख्य अथिति प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुनय श्याम कमल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष तपास जी, प्रदेश सचिव प्रन्तिक दास जी, प्रदेश विधिक सचिव तृप्ति साहू जी, प्रदेश सचिव जरीना खान जी, जिला अध्यक्ष पूर्वी सिहभूम रवि राज दुबे जी के नेतृत्व मे भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संस्थापक श्री राजा चन्द्रवान्सी जी के  फोटो के समीप दीप प्रजालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
 इस कार्यक्रम में हमारे करोना वरियरस को सम्मानित किया गया। साथ ही जिला मे कई केस का समाधान करने वाले पदाधिकारी एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया और संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा यह शपथ लिया कि मानवाधिकारो का हनन नही होने देगे। इस मौके पे सुभाष घोष जी, विष्णु अग्रवाल जी, राजेन्द्र जी, प्रभात जी, प्रकाश जी, किताबुदीन जी सैयद जी, गायत्री जी, अमीत जी, सुखविनदर जी, प्रमोद जी, अब्दुल जी, खुर्शीद जी, अरविंद जी, परजीत जी, अमरप्रीत जी, एस एन पल जी एवं तमाम गणमणय लोग उपास्थित थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...