Monday, January 18, 2021

बागबेड़ा गोलघर योजना हुई स्थगित, युवा नेता आजाद गिरी तथा स्थानीय लोगों के दबाव में लिया गया फैसला...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में कल वायरलेस मैदान के पास रेलवे तथा एफसीआई की टीम ने पटना के गोलघर के तर्ज पर 4 एकड़ भूमि पर गोल घर बनाने के लिए जमीन की मां पर की गई थी। जिसके चपेट में वहां स्थित कई घर इसकी चपेट पर आ रहे थे। स्थानीय युवा नेता तथा जमशेदपुर टाइगर क्लब के अध्यक्ष आजाद गिरी तथा स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया तथा बाद में सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिली कि रेलवे तथा एफसीआई द्वारा बनाई जाने वाली गोलघर योजना स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद के लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की रेलवे और एफसीआई द्वारा कल वायरस मैदान के आसपास जमीन के माफी की गई थी, जिसमें 4 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया था। इसके अलावा बागबेड़ा के अन्य और तीन क्षेत्रों पर भी माफी की गई थी, जहां बागबेड़ा में कुल मिलाकर 4 एफसीआई गोदाम बनाने की योजना थी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...