जमशेदपुर: कल दिनांक 01 मार्च 2021 दिन मंगलवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में डिकोस्टा फीडर में कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शिव घाट रोड इस्लामनगर, महतो पाड़ा रोड, ईदगाह मैदान, पुरानी बस्ती रोड, गौरी शंकर रोड, रेलवे फाटक के आसपास, स्टेशन रोड, घोड़ा चौक इत्यादि एरिया में आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 08:30 बजे से 10:00 बजे तक डिकोस्टा फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826
No comments:
Post a Comment