Saturday, March 20, 2021

बिजली विभाग की औचक छापेमारी करने पर विद्युत विभाग के अभियंता इमरान मुर्तजा के ऑफिस में घुसकर असामाजिक तत्वों ने किया बवाल, दी जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का किया प्रयास...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल स्थित विद्युत विभाग के अभियंता श्री इमरान मुर्तजा के कार्यालय में जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी अमीरउल्लाह खान जमकर बवाल किया। विगत 19 मार्च को आमिरउल्लाह खान के परिसर में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी और छापेमारी के दौरान चोरी के बिजली जलाने का आरोप जुगसलाई थाना में दर्ज किया गया था। इसी बात पर अमीर उल्लाह खान बदला लेने के लिए  20 मार्च को विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचा। वहां अभियंता के कार्यालय में घुसकर  अभियंता के कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा 2 महीने के अंदर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद अन्य  कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की सहायक अभियंता ने तुरंत परसुडीह थाना में फोन कर मामलेे की जानकारी पुलिस को दी। परसुडीह थाना जब तक घटनास्थल तक पहुंचा, तब तक अमीर उल्लाह खान फरार हो गया। पुलिस में लिखित आवेदन दिया गया है पुलिस  अपराधी की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...