Monday, March 8, 2021

कल जुगसलाई में अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, समय जानने के लिए खबर पढ़ें पूरी खबर...

जमशेदपुर: कल दिनांक 09 मार्च 2021 दिन मंगलवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में रेलवे के द्वारा 33kv करनडीह एवं जुगसलाई ओवरहेड तार एवं भूमिगत केबलिंग काम किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस्लामनगर, ईदगाह मैदान, जामा मस्जिद, स्टेशन रोड, प्रदीप चौक इत्यादि जगह पर  आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 11:00 बजे से 02:00 बजे तक विद्युत शक्ति उप केंद्र करंडी और जुगसलाई विद्युत उप केंद्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...