Saturday, June 26, 2021

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी शुरू, एक जुलाई को वार्डवार क्षेत्र की स्थिति होगी क्लियर...


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मानगो के 36 वार्ड और जुगसलाई के 22 वार्ड का गठन (क्षेत्र का नाम, चौहद्दी और आबादी), परिसीमन और संख्यांकन 14 जून से 29 जून तक कर लेने को कहा गया है।

एक जुलाई को कौन एरिया किस वार्ड में रहेंगे इसके प्रारूप का प्रकाशन होगा और 15 जुलाई तक दावा, आपत्ति या सुझाव लिया जायेगा। 16 से 30 जुलाई तक दावा- आपत्ति का निराकरण किया जायेगा तथा 2 अगस्त तक आयोग से सत्यापन कराने के बाद 3 अगस्त तक अधिसूचना के माध्यम से गजट में प्रकाशित किया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने बैठक कर वार्ड के गठन, परिसीमन और संख्यांकन कार्य किस प्रकार किया जायेगा इसको लेकर विचार-विमर्श की और वार्ड गठन को लेकर टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जुगसलाई नगर परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...