Monday, July 26, 2021

जुगसलाई नगर परिषद के 22 वार्ड के परिसीमन में दावा आपत्ति की हुई सुनवाई, संजय नगर और ट्राफिक कॉलोनी को लेकर हुई चर्चा...


जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा की गई परिसीमन में दावा आपत्ति की सुनवाई बंदोबस्ती कार्यालय साकची, जमशेदपुर में हुई। बैठक में वार्ड नंबर 19 और 20 के बीच सीमा क्षेत्र हो को लेकर जुगसलाई विकास समिति ने दावा आपत्ति किया था।  चुनाव पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि यह परिसीमन 2017 में ही जनसंख्या के आधार पर 14 वार्ड को 22 वार्ड में बढ़ाया गया। जानकारी के लिए बता दें, 2017 में जुगसलाई विकास समिति के द्वारा ही वार्ड संख्या बढ़ाने का आवेदन दिया गया था। संजय नगर और ट्राफिक चलाने के लोग भी सुनवाई में आए थे और वे लोग जुगसलाई नगर परिषद में कॉलोनी को जोड़ने की मांग कर रहे थे, जिसका जुगसलाई विकास समिति ने पुरजोर विरोध किया। जुगसलाई विकास समिति का कहना था की नगर परिषद की सीमा जुगसलाई में सटे नाला तक होती है इसे बढ़ाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। सुनवाई में चुनाव के पदाधिकारी, सीओ, नगर परिषद के पदाधिकारी, विकास समिति के संयोजक नीरज श्रीवास्तव, मदन मोहन मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, दीप नारायण प्रसाद, शशि राय, अमर तिवारी, दामोदर बाबा एवं अन्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...