जमशेदपुर : शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस के अवसर पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के समक्ष जुगसलाई नगर परिषद् के समाजसेवी मदन मोहन मिश्रा और युवा नेता अमन पांडे ने 300 से अधिक मंगल कालिंदी के समर्थकों के साथ आजसू पार्टी ज्वाइन कर लिया. जमशेदपुर के साकची स्थित बौध मंदिर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उनको ज्वाइनिंग करायी गयी. मदन मोहन मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि मंगल कालिंदी के किए हुए कार्यों से जुगसलाई की जनता बहुत ही त्रस्त है और इसी कारण आज उनके सभी समर्थक आज मेरे साथ ज्वाइनिंग कर रहे है. आजसू की नीति व आजसू में कार्यकर्ताओ के जिस तरह सम्मान दिया जाता है उसे वो आकर्षित हुए है.
इस मौके पर मदन मोहन मिश्रा, अमन पांडे, सोनू, शमशेर, अमनदीप, लव, कुश सहित 300 कार्यकर्ता ने आजसू का दामन थामा.
No comments:
Post a Comment