Monday, June 17, 2024

रामचंद्र सहिस का कुनबा मजबूत, छात्रों के पार्टी छोड़ने पर आजसू छात्र संघ का जवाब


जमशेदपुर, 18 जून 2024 – हाल ही में खासमहाल क्षेत्र के कुछ तथाकथित छात्र नेताओं के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होने की खबरों पर आजसू छात्र संघ कोल्हान कमिटी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आजसू छात्र संघ ने स्पष्ट किया कि रामचंद्र सहिस का कुनबा इतना कमजोर नहीं है कि चार महीने पहले दूसरे दल से आए कुछ छात्र नेताओं के जाने से कमजोर हो जाए। 

मिथ्या और तथ्यहीन खबरों का खंडन

आजसू छात्र संघ कोल्हान कमिटी के प्रभारी हेमंत पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जो छात्र नेता जेएमएम में शामिल हुए हैं, उनके बारे में कई मिथ्या और तथ्यहीन बातें फैलाई जा रही हैं। हेमंत पाठक ने बताया कि ये तथाकथित छात्र नेता, जिन्हें कोल्हान कमिटी, जिला कमिटी और महानगर कमिटी का पदाधिकारी बताया जा रहा है, वास्तव में केवल एक ही लड़का एलबीएसएम कॉलेज कमिटी का अध्यक्ष था, जो पांच महीने पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छोड़कर आजसू छात्र संघ में शामिल हुआ था।

सरस्वती पूजा विवाद और नशे की घटनाएं

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान खासमहाल मैदान में सरस्वती पूजा करने को लेकर विवाद हुआ था। स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि ये लोग रात में मैदान में स्थित मंडप के समीप नशा करते थे और छेड़छाड़ करते थे। इस सूचना के बाद आजसू छात्र संघ ने इन लोगों से दूरी बना ली थी और क्षेत्र के मुखिया ने भी उन्हें डांटकर चेतावनी दी थी।

हर छह महीने में पार्टी बदलने की प्रवृत्ति

हेमंत पाठक ने कहा कि हर छह महीने में पार्टी बदलना हरप्रीत और आशुतोष जैसे लोगों का काम है। ऐसे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति या अनुपस्थिति से संगठन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। आजसू छात्र संघ पहले ही इन लोगों के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा था। 

जेएमएम के नेताओं पर आरोप

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया कि इन छात्रों ने जेएमएम के उस नेता के नेतृत्व में पार्टी ज्वाइन की है, जिनपर एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता से छेड़छाड़ का आरोप है। इस महिला ने उस नेता को घर में घुसकर चप्पलों से पीटा था।

आजसू की एकजुटता और कोल्हान कमिटी की स्थिति

हेमंत पाठक ने बताया कि आजसू एकजुट है और कोल्हान कमिटी अभी तक भंग है। जिला कमिटी में अध्यक्ष और महासचिव के किसी को पद नहीं दिया गया है। जिला सम्मेलन के बाद जिला कमिटी का विस्तार होगा और नगर कमिटी का अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह है।

अनुशासनहीनता और दलाली के आरोप

हेमंत पाठक ने स्पष्ट किया कि ऐसे झूठे और मक्कार लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इनका मकसद कॉलेज में दलाली को बढ़ावा देना है और अनुशासन उनके लिए मजाक है। इसी कारण वे किसी भी संगठन में छह महीने से ज्यादा टिक नहीं पाते।

निष्कर्ष

आजसू छात्र संघ कोल्हान कमिटी ने स्पष्ट कर दिया है कि रामचंद्र सहिस का कुनबा मजबूत है और कुछ तथाकथित नेताओं के जाने से उनकी ताकत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। संगठन की एकजुटता और मजबूती को बनाए रखते हुए आजसू छात्र संघ ने झूठी खबरों और मिथ्या प्रचार का कड़ा खंडन किया है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...