Monday, July 27, 2020

जुस्को ने बदली शिकायत के प्रणाली, जाने कैसे कर सकते हैं शिकायत, 1 अगस्त से बदलेगी प्रक्रिया...


जमशेदपुर: टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को ने एक अगस्त से अपने जुस्को सहयोग केंद्र के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। इमरजेंसी कंप्लेन ही सिर्फ एक अगस्त से सुनी जायेगी। शाम को 6 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक लोग जुस्को सहयोग केंद्र के नंबर 46000 पर सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए कॉल कर सकते है, जबकि सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक सभी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा लोग जुस्को सहयोग केंद्र द्वारा जिम्मेदार नागरिक एप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर शिकायत दर्ज करा सकते है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...