नई दिल्ली : चीन पर भारत ने दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की है. चीन से जुड़ी कंपनियों पर भारत सरकार ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने एक बार फिर से 47 चीनी ऐप्स बैन करने का फैसला किया है. दरअसल ये ऐप्स कुछ समय पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे. सरकार ने इससे पहले 59 ऐप्स बैन किए थे, जिनमें टिकटॉक समेत कई पॉपुलर ऐप्स शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 250 ऐसे चीनी ऐप्स हैं जिन्हें नेशनल सिक्योरिटी के वॉयलेशन को लेकर जांच की जा सकती है.
भारत सरकार ने पिछले महीने जून में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाया था. अब सरकार ने 250 से ज्यादा चीनी मोबाइल एप की लिस्ट तैयार की है, जिन पर आने वाले समय में बैन लगाया जा सकता है. इस सूची में पबजी और जिली जैसे एप शामिल है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इन मोबाइल एप की जांच कर यह पता लगाएगी कि कहीं यह प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कई चीनी इंटरनेट कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
भारत सरकार ने अभी तक 250 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध से संबंधित आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. सरकार इन चीनी एप की विश्वसनीयता की जांच कर रही है. इसके साथ ही अधिकतर मोबाइल एप को डाटा शेयरिंग और नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में रखा गया है
No comments:
Post a Comment