Sunday, July 26, 2020

बिल्डर संतोष खुद रची थी खुद पर फायरिंग की साजिश, बिल्डर समेत 7 गिरफ्तार...


सरायकेला: आदित्यपुर थाना अंतर्गत मंगलम सिटी के पास बिल्डर संतोष महंती पर हुए फायरिंग  का खुलासा  हो गया। पुलिस अनुसंधान में यह पता चला की बिल्डर संतोष महंती ने खुद अपने ऊपर फायरिंग करवाने की साजिश रची थी। बिल्डर संतोष महंती समेत सात लोग गिरफ्तार किया गया है। एसपी मोहम्मद अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। 

इससे पहले 18 जुलाई को सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मंगलम सिटी के पास बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी संजय महंती उर्फ संजू मोहंती की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के वक्त संजय महंती अपनी गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...