Wednesday, July 29, 2020

कोरोना संकट: जमशेदपुर में मिले 79 नए कोरोना संक्रमित, स्थिति गंभीर...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोनावायरस संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक की प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनता तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जमशेदपुर में स्थिति बद से बदतर हो गई है। जबकि अस्पताल में बेड फुल की स्थिति में है, जिससे जिला प्रशासन भी मजबूर होता दिख रहा है। जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना के 79 नए मरीज मिले हैं और संख्या 1567 पहुंच गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 907 पहुंच गई है। मंगलवार को जो 79 मरीज पाए गए हैं उसमें से मात्र 03 की हैदराबाद की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि अन्य 76 मरीज में से छह संक्रमित के संपर्क में आने से तथा 70 बिना ट्रैवल व कान्टैक्ट के ही संक्रमित हो गए हैं। नए मरीजों में धालभूमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी, गोलमुरी पुलिस लाइन के छह जवान, पोटका के एक ही परिवार के 4 सदस्य, स्मृति सेवा सदन का एक कर्मचारी, मानगो नगर निगम की एक महिला व पुरुष कर्मचारी, एक ट्रैफिक पुलिस, एसएसपी आवास का एक जवान, मुसाबनी में पदस्थापित सीआईएसएफ के तीन जवान, साकची लाइफ नर्सिंग होम की एक नर्स, सुंदरनगर स्थित रैफ के अस्पताल की एक नर्स व एक कर्मचारी, टिनप्लेट हास्पिटल की एक नर्स, टीएमएच गर्ल्स हास्टल की एक नर्स की एक नर्स शामिल है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...